Vikrant Shekhawat : Jul 02, 2021, 09:19 PM
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया का अपमान किया है, लेकिन उनके ही बोर्ड की तरफ से उन्हें करारा जवाब मिला है।रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को लताड़ाअर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने इस महीने के आखिर में होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए ‘दूसरे दर्जे की भारतीय टीम’ की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अपमान से कम नहीं है।6 भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं किया डेब्यूभारत ने कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से शिखर धवन की अगुवाई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा है। इसमें 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।'ये दूसरे दर्ज की टीम इंडिया है'2 साल पहले तक श्रीलंका सरकार में मंत्री रहे पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अपने घर पर मीडिया से कहा, ‘ये दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारे क्रिकेट का अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर राजी होने के लिए मौजूदा मैनेजमेंट को जिम्मेदार मानता हूं।’'भारत ने भेजी कमजोर टीम'श्रीलंका (Sri Lanka) की 1996 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने कहा, ‘भारत ने अपनी बेस्ट टीम इंग्लैंड (England) भेजी है और कमजोर टीम यहां भेज दी है। मैं इसके लिए बोर्ड को दोष देता हूं।’श्रीलंका क्रिकेट ने दिया करारा जवाबश्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) को करारा जवाब दिया है और भारत की इस टीम को अनुभवी बताया है। बोर्ड ने कहा,‘भारतीय टीम के 20 में से 14 सदस्य किसी ना किसी फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। यह दूसरे दर्जे की टीम नहीं है , जैसा कि कहा जा रहा है।’