- भारत,
- 29-Jan-2025 07:00 AM IST
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक फीका रहा है। इंग्लैंड इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है, और उनकी टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। इन्हीं में से एक बड़ा नाम है फिल सॉल्ट का, जिनसे RCB और इंग्लैंड दोनों को बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन फिलहाल उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है।
आईपीएल में RCB ने लगाया बड़ा दांव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फिल सॉल्ट पर भारी भरोसा जताते हुए उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बड़े फ्रेंचाइज भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन RCB ने सबसे बड़ा दांव खेला। फिल सॉल्ट का पिछला प्रदर्शन इस फैसले को सही साबित करता दिख रहा था, क्योंकि उन्होंने IPL 2024 के सीजन में 12 मैचों में 435 रन बनाए थे।हालांकि, RCB में शामिल होने के बाद से ही फिल सॉल्ट का प्रदर्शन गिरावट की ओर है। उन्होंने RCB के लिए अब तक 11 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ एक बार ही अर्धशतक जड़ पाए हैं। बाकी मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी साधारण रही है, जो RCB के लिए चिंता का कारण बन गया है।भारत के खिलाफ सीरीज में फॉर्म का संकट
भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में फिल सॉल्ट के खराब प्रदर्शन ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। शुरुआती तीन मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा:- पहला मैच: 3 गेंदों पर शून्य पर आउट।
- दूसरा मैच: 3 गेंदों पर सिर्फ 4 रन।
- तीसरा मैच (राजकोट): 7 गेंदों पर सिर्फ 5 रन।