Vikrant Shekhawat : Jun 23, 2021, 09:03 AM
Covid-19 Vaccination: 21 जून यानी योग दिवस के दिन भारत ने सर्वाधिका कोरोना रोधी टीके लगाए जाने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, इसके अगले दिन ही टीकाकरण में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। देश में मंगलवार रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 54 लाख लोगों को टीके की खुराकें मिलीं, जो कि पिछले दिन की तुलना में काफी कम था। हालांकि, यह आंकड़ा अन्य दिनों की तुलना में फिर भी ज्यादा है।सोमवार को भारत में कुल 85 लाख टीके की खुराक सिर्फ एक दिन में दी गई थीं। यह चीन के अलावा किसी भी देश की तुलना में ज्यादा था। हालांकि, मंगलवार को गिरावट के बावजूद अभी तक का तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। सोमवार को 17 लाख टीके एक दिन में लगाकर मध्य प्रदेश ने राज्यों की सूची में टॉप किया था लेकिन मंगलवार इसी राज्य में रात 10 बजे तक सिर्फ 68 हजार 370 टीके दिए गए, जो कि इन दो दिनों के अंदर 96 फीसदी की गिरावट दिखाता है। वहीं, हरियाणा में भी दैनिक टीकाकरण के आंकड़ों में मंगलवार को 75 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। यहां मंगलवार रात 10 बजे तक टीके की 1 लाख 28 हजार 979 खुराकें दी गईं, जबकि सोमवार को यहां 5 लाख 11 हजार 882 टीके दिए गए थे।कोविन पोर्टल पर कई बार राज्यों के आंकड़े अपडेट होने में समय लगता है। हालांकि, इसके बावजूद सवाल यह है कि क्या भारत आने वाले हफ्तों और महीनों में तेज रफ्तार से टीकाकरण कर पाएगा। केंद्र सरकार ने लक्ष्य रखा था कि 21 जून से 30 जून के बीच देशभर में टीके की 8 करोड़ खुराकें लगाई जाएंगी। वहीं, जुलाई में केंद्र का लक्ष्य 24.8 करोड़ टीके लगाने का है।स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बड़ी संख्या में टीकाकरण का श्रेय राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय को दिया। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा, 'हमने पिछले दिनों दिखाया कि हम एक दिन में बड़ी संख्या में टीके की खुराकें देने की क्षमता रखते हैं। चूंकि राज्यों को पता है कि उन्हें कितनी वैक्सीन मिलने वाली है, इसलिए वह और अच्छे से टीकाकरण अभियान चलाने में सक्षम हैं।'कोविन पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों को देखें तो मंगलवार को 12 राज्यों में बड़े स्तर पर टीकाकरण में गिरावट आई। खासतौर पर वे राज्य जिन्होंने सोमवार को रिकॉर्ड टीकाकरण किया था। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बिहार शामिल हैं।