Vikrant Shekhawat : Nov 30, 2019, 02:30 PM
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के क्या कहने। कुछ ही दिन पहले वनडे खेलते हुए अपनी फॉर्म से बुरी तरह लड़खड़ा रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी बल्ले से आग उगली कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। जी हां, डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन तिहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 335 रनों की पारी खेली। और जब डेविड वॉर्नर (David Warner) यह पारी खेली, तो जाहिर सी बात थी कि कई रिकॉर्ड उनकी झोली में गिरने ही गिरने थे। डेविड वॉर्नर के ये रिकॉर्ड बहुत ही मजेदार हैं। चलिए हम आपको बारी से बारी बताएंगे वॉर्नर (David Warner) के कारनामों के बारे में। वहीं, इस नाबाद पारी के साथ ही डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बन गए। उन्होंने ब्रेडमैन (334) के स्कोर को पार कर लिया। मैथ्यू हेडेन (380) इस मामले में सबसे ऊपर हैं। टेस्ट इतिहास का दसवां सर्वश्रेष्ठ स्कोरअब वॉर्नर इतिहास में सबसे बड़े निजी स्कोर के मामले में दुनिया के 10वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। चलिए शीर्ष पांच बल्लेबाजों के स्कोर पर नजर दौड़ा लीजिए। रन बल्लेबाज
400* ब्रायन लारा380 मैथ्यू हेडेन375 ब्रायन लारा374 महेला जयवर्द्धने365* सर गैरी सोबर्सगजब का बदलाव आया दो महीने में! डेविड वॉर्नर के साल 2018 मार्च से 2019 सितंबर तक हालात बहुत ही बुरे थे। इन डेढ़ साल में कितने बुरे चलिए पहले यह जान लीजिएमार्च साल 2018 से सितंबर 2019
पारियां रन औसत 50
13 170 13।07 1 पारियां रन औसत 150
2 489 489 2और इसके बाद से पिछले करीब दो महीने में दो पारियों में वॉर्नर के बल्ले की आग देख लीजिए:
चौथा सर्वश्रेष्ठ नाबाद स्कोर
भले ही और बल्लेबाजों ने वॉर्नर से बेहतर स्कोर किए हों, लेकिन जब बात खूंटा गाड़कर स्कोर बनाने की बात आती है, तो वॉर्नर का नंबर चौथा हैस्कोर बल्लेबाज
400* ब्रायन लारा365* गैरी सोबर्स336* वॉली हेमंड335* डेविड वॉर्नर
400* ब्रायन लारा380 मैथ्यू हेडेन375 ब्रायन लारा374 महेला जयवर्द्धने365* सर गैरी सोबर्सगजब का बदलाव आया दो महीने में! डेविड वॉर्नर के साल 2018 मार्च से 2019 सितंबर तक हालात बहुत ही बुरे थे। इन डेढ़ साल में कितने बुरे चलिए पहले यह जान लीजिएमार्च साल 2018 से सितंबर 2019
पारियां रन औसत 50
13 170 13।07 1 पारियां रन औसत 150
2 489 489 2और इसके बाद से पिछले करीब दो महीने में दो पारियों में वॉर्नर के बल्ले की आग देख लीजिए:
चौथा सर्वश्रेष्ठ नाबाद स्कोर
भले ही और बल्लेबाजों ने वॉर्नर से बेहतर स्कोर किए हों, लेकिन जब बात खूंटा गाड़कर स्कोर बनाने की बात आती है, तो वॉर्नर का नंबर चौथा हैस्कोर बल्लेबाज
400* ब्रायन लारा365* गैरी सोबर्स336* वॉली हेमंड335* डेविड वॉर्नर
Australia declare on 589/3
— ICC (@ICC) November 30, 2019
David Warner remains unbeaten on 335, the second highest individual score for an Australian in Tests 🔥 #AUSvPAK 👉 https://t.co/hynzrUEFTm pic.twitter.com/MFRxTtAeOE