Vikrant Shekhawat : Feb 23, 2023, 09:55 PM
Women T20 World Cup: भारतीय टीम को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का पहली बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। भारतीय टीम को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से हराया। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। उसकी ओर से बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। भारत की ओर से शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज 43 रन बनाकर आउट हुई। दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई।ऐसे गिरा भारत का विकेटपहला : दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर मीगन शट ने शेफाली वार्मा को LBW कर दिया।दूसरा : गार्डनर ने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर मंधाना को LBW कर दिया।तीसरा : चौथे ओवर की चौथी बॉल पर यस्तिका भाटिया रन आउट हो गईं।चौथा : जेमिमा रोड्रिग्ज 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर हीली को कैच दे बैठीं। उन्हें ब्राउन ने आउट किया।पांचवां : हरमनप्रीत 15वें ओवर की चौथी बॉल पर रनआउट हो गईं।छठा : रिचा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ब्राउन की बॉल पर मैक्ग्रा को कैच दे बैठीं।सातवां : स्नेह राणा को जैस जोनासेन ने बोल्ड कर दिया।हरमनप्रीत का अर्धशतकभारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ 41 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी की।ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 172 रनकेप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। उसकी ओर से बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए।भारत की ओर से शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेटपहला : राधा यादव की बॉल पर रिचा घोष ने एलीसा हीली को स्टंपिंग कर दिया।दूसरा : शिखा पांडेय ने 12वें ओवर में बेथ मूनी को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया।तीसरा : दीप्ति शर्मा ने 18वें ओवर में एश्ले गार्डनर को बोल्ड कर दिया।चौथा : 19वें ओवर में शिखा पांडेय ने हैरिस को बोल्ड कर दिया।बूनी का 17वां अर्धशतकऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी (54 रन) ने करियर का 17वां टी-20 अर्धशतक जमाया। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में एलीसा हीली के साथ 52 रन जोड़े। मूनी ने अपनी पारी में 145.94 स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।हीली-मूनी के बीच 52 की साझेदारीएलिसा हीली और बेथ मूनी ने 52 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर कंगारुओं को शानदार शुरुआत दिलाई। यहां हीली 25 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों ने मिलकर पावर प्ले के खेल में 43 रन जोड़कर कंगारु टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका सिंह।ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, मीगन शट, जैस जोनासेन, डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहम।