क्रिकेट / शाहीन अफरीदी के थ्रो मारने के बाद दर्द से पिच पर गिरे बांग्लादेश के अफिफ हुसैन

बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को दूसरे टी20I मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी द्वारा उनके फॉलो-थ्रू में थ्रो मारने से बांग्लादेशी बल्लेबाज़ अफिफ हुसैन दर्द से पिच पर गिर गए। शाहीन का थ्रो अफिफ के टखने में लगा और बाद में शाहीन ने उनसे माफी मांग ली। मैच खत्म होने के बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे।

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इन दिनों अपने गुस्से पर काबू पाने में नाकाम हो रहे हैं, जिसका असर उनके प्रदर्शन और व्यवहार पर दिख रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में शाहीन ने बेहद गिरी हुई हरकत की और क्रिकेट को शर्मसार करने की कोशिश की। पाकिस्तानी गेंदबाज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज अफीफ हुसैन को जानबूझकर गेंद मार दी, जिसकी वजह अफीफ पिच पर ही गिर गए और दर्द से कराहने लगे। अफरीदी ने उन्हें गेंद भी तब मारी जब वे क्रीज के अंदर खड़े थे।

पाकिस्तानी गेंदबाज की एक गेंद को अफीफ ने रक्षात्मक तरीके से शाहीन की तरफ खेला। गेंद जैसे ही शाहीन के पास पहुंची उन्होंने तुरंत उसे उठाकर गुस्से में अफीक की तरफ तेजी से फेंक दिया। इसके बाद अफीफ वहीं पिच पर गिर गए। इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, मैच के तीसरे ओवर में अफरीदी की दूसरी गेंद पर अफीफ ने जोरदार छक्का लगाया था। इसके बाद अफरीदी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने अगली गेंद अफीफ हुसैन के पैर पर फेंकी। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और अफरीदी ने खुद भी उनका हालचाल पूछा। कुछ देर में वे ठीक हुए और फिर बल्लेबाजी करने लगे।

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी शाहीन अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए थे, वह हसन अली द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद लाइन लेंथ से भटक गए थे। इसका खमियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा जब मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। इन तीन छक्कों की वजह पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।