RCB vs PBKS / बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, देखें प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाला है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों टीमों का इस सीजन में यह दूसरा मैच होगा। पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, दूसरी ओर बेंगलुरु को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार

Vikrant Shekhawat : Mar 25, 2024, 07:10 PM
RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाला है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दोनों टीमों का इस सीजन में यह दूसरा मैच होगा। पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, दूसरी ओर बेंगलुरु को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दोनों टीमें बेंगलुरु के मैदान पर चार साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले यहां 2019 में खेली थीं, तब बेंगलुरु को 17 रन से जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।

अनुज रावत बेंगलुरु के टॉप रन स्कोरर

बैटर बेंगलुरु के पास दमदार बैटिंग लाइन है। इनमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक जैसे नाम हैं। मैक्सवेल, ग्रीन और कार्तिक फिनिशर का रोल बखूबी निभा सकते हैं। वहीं टीम ने अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन को खरीदकर गेंदबाजी को मजबूत किया है।

हालांकि चेन्नई के खिलाफ अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38) के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका था। इस सीजन के टॉप रन स्कोरर अनुज रावत ही हैं। वहीं टॉप विकेटटेकर कैमरन ग्रीन हैं।