ARVIND KEJRIWAL / केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, ठेके पर काम कर रहे इतने कर्मचारियों को किया परमानेंट

Vikrant Shekhawat : Feb 09, 2022, 01:46 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा फैसला किया है और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करने की घोषणा की है. सीएम केजरीवाल जल्द ही इन कर्मचारियों को स्थायी नौकरी का प्रमाण पत्र देंगे. बता दें कि दिल्ली जल बोर्ट के ये कर्मचारी लंबे समय से अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे और अपनी नौकरी नियमित करने की मांग भी उठा रहे थे.

आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 7 साल में काफी काम किए हैं, जिसकी चर्चा देश में भी हो रही है और विदेश में भी हो रही है. इतनी ज्यादा संख्या में अस्थायी कर्मचारियों को पहली बार पक्का किया जा रहा है.'

स्कूलों की खराब हालत सुधारी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी जब सरकार बनी थी तब स्कूल खराब हालात में थे. तब ये कहा जाता था कि प्राइवेटाइज कर दो, लेकिन हमने कहा कि सरकार अगर चाहे तो स्कूल और अस्पताल दोनों ही चला सकती है. और जो सरकार ये ना कर पाए तो उस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. टीचर्स की वजह से दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई और उन्होंने कमाल किया. अस्पतालों में जो काम हुआ वो डॉक्टर और नर्सेस की वजह से ही हुआ है.'

'पक्का होने के बाद दिल से काम करेंगे कर्मचारी'

केजरीवाल ने कहा, 'मेरा कहना है कि सरकारी कर्मचारी जितना काम करते हैं, वो सरकार नहीं करती. कर्मचारी की मदद से ही काम हो पाता है. आज जो ये कर्मचारी पक्का होने के बाद दिल से काम करेंगे और बेहतर काम करेंगे, क्योंकि अब इनको ये नहीं लगेगा कि हम अस्थाई कर्मचारी हैं और हमारा क्या होगा.'

केजरीवाल का केंद्र पर निशाना

उन्होंने कहा, 'हमारे हाथ में बहुत कुछ नहीं है, कई चीजों के लिए केंद्र सरकार से इजाजत लेनी होती है. दिल्ली जल बोर्ड पर हमारा अधिकार है ये इसलिए कर पाए. आज 700 कर्मचारियों को पक्का कर रहे हैं. आप लोगों को इस मिथ को तोड़ना है और ज्यादा काम करना है. मैं तो चाहता हूं कि दिल्ली के सभी विभागों में पक्के कर्मचारी हो, लेकिन हमारी शक्ति सीमित है, लेकिन हम केंद्र से बात करेंगे, मुझे आज बहुत खुशी हो रही है.'