Vikrant Shekhawat : Nov 10, 2022, 09:00 AM
Bihar News: बिहार के गया से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के पचमा गांव में एक महिला को डायन बताकर जिंदा जला दिया गया था। मामले में अब तक पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 68 लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।14 लोग गिरफ़्तार, अन्य की तलाश जारीहरप्रीत कौर, SSP, गया ने कहा, ''5 तारीख को पचमा गांव में एक महिला को डायन बोलकर उसके घर को जलाया गया और उसकी भी हत्या कर दी गई। हमने मृतका के परिजन और प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान दर्ज़ किए हैं। अभी तक FIR में 68 लोगों का नाम आया है जिसमें से 14 लोग गिरफ़्तार हो गए हैं।''पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का वादाएसएसपी ने कहा, ''अन्य लोग फरार हैं, उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं। मैंने मृतका के परिजनों की सुरक्षा के भी निर्देश दे दिए हैं। मृतका के परिजनों का जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार के प्रावधानों के तहत जितनी भी आर्थिक सहायता मिल सकती है, वो की जाएगी।''
इस वजह से महिला को जिंदा जलायाबता दें, पूछताछ में गांव वालों ने बताया है कि कुछ महीने पहले 35 साल के परमेश्वर भारती की मौत हो गई थी। इसके बाद अंधविश्वास में परमेश्वर भारती की विधवा पत्नी सरोज देवी और दूसरे गांव वालों ने आरोप लगाया कि 'हेंमती देवी' ने उसके पति को जादू-टोना करके मार दिया है। इस परिवार को लेकर इतना बवाल मचा कि लोगों ने उसका घर जला दिया और उसकी हत्या कर दी।5 तारीख को पचमा गांव में एक महिला को डायन बोलकर उसके घर को जलाया गया और उसकी भी हत्या कर दी गई। हमने मृतका के परिजन और प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान दर्ज़ किए हैं। अभी तक FIR में 68 लोगों का नाम आया है जिसमें से 14 लोग गिरफ़्तार हो गए हैं: हरप्रीत कौर, SSP, गया, बिहार (09.11) pic.twitter.com/77tYDbtjRk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022