Dainik Bhaskar : Dec 11, 2019, 03:56 PM
जयपुर. पहाड़ी इलाकाें में इस बार सीजन से पहले बर्फबारी हाेने के बावजूद अभी राजधानी में कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। हालांकि दिसंबर की शुरुआत से अब तक रात का तापमान गिरा है, लेकिन दिन का पारा अब भी सामान्य के आसपास है। माैसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई स्थानाें पर अगले दाे दिन बारिश, ओले गिरने का अनुमान है। इससे जयपुर में दिन-रात का तापमान गिरेगा लेकिन न्यूनतम पारा दिसम्बर के आखिरी हफ्ते ही गिरना शुरू हाेगा। न्यू ईयर के आसपास राजधानी में रात का 7 डिग्री तक जाने की संभावना है।फरवरी के आखिर तक रहेगी सर्दी
राजधानी में कड़ाके की सर्दी का सीजन दिसंबर के आखिर से फरवरी के दूसरे हफ्ते तक रहता है लेकिन इस बार फरवरी के आखिर तक तापमान में गिरावट बने रहने का आसार है। वेदर फाॅरकाॅस्ट एजेंसी एक्यू वेदर फरवरी की शुरूआत में न्यूनतम तापमान बढ़ने और अधिकतम तापमान गिरने का अनुमान है जबकि आखिरी हफ्ते में रात का पारा 7 से 9 डिग्री तक रहने की संभावना है। इसके बाद दिन रात तापमान में लगातार इजाफा हाेगा।पिछले 5 साल में दिसम्बर में ऐसा रहा न्यूनतम पारा
2018 5.0 डिग्री (30 दिसम्बर)
2017 8.2 डिग्री (17 दिसम्बर)2016 8.5 डिग्री (20 दिसम्बर)2015 4.2 डिग्री (25 दिसम्बर)2014 3.4 डिग्री (29 दिसम्बर)अगले 4 दिन में 8 डिग्री तक गिर सकता है पारा
तारीख अधिकतम न्यूनतम11 दिसम्बर 25.0 डिग्री 11.0 डिग्री12 दिसम्बर 23.0 डिग्री 10.0 डिग्री13 दिसम्बर 23.0 डिग्री 9.0 डिग्री14 दिसम्बर 24.0 डिग्री 8.0 डिग्री
राजधानी में कड़ाके की सर्दी का सीजन दिसंबर के आखिर से फरवरी के दूसरे हफ्ते तक रहता है लेकिन इस बार फरवरी के आखिर तक तापमान में गिरावट बने रहने का आसार है। वेदर फाॅरकाॅस्ट एजेंसी एक्यू वेदर फरवरी की शुरूआत में न्यूनतम तापमान बढ़ने और अधिकतम तापमान गिरने का अनुमान है जबकि आखिरी हफ्ते में रात का पारा 7 से 9 डिग्री तक रहने की संभावना है। इसके बाद दिन रात तापमान में लगातार इजाफा हाेगा।पिछले 5 साल में दिसम्बर में ऐसा रहा न्यूनतम पारा
2018 5.0 डिग्री (30 दिसम्बर)
2017 8.2 डिग्री (17 दिसम्बर)2016 8.5 डिग्री (20 दिसम्बर)2015 4.2 डिग्री (25 दिसम्बर)2014 3.4 डिग्री (29 दिसम्बर)अगले 4 दिन में 8 डिग्री तक गिर सकता है पारा
तारीख अधिकतम न्यूनतम11 दिसम्बर 25.0 डिग्री 11.0 डिग्री12 दिसम्बर 23.0 डिग्री 10.0 डिग्री13 दिसम्बर 23.0 डिग्री 9.0 डिग्री14 दिसम्बर 24.0 डिग्री 8.0 डिग्री