बरेली / चिन्मयानंद केस: छात्रा का नया वीडियो सामने आया, मैं तो मोदी का भी सिम चुरा सकती हूं

चिन्मयानंद केस | छात्रा का एक और वीडियो सामने आने के बाद स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने उस पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छात्रा अपने साथियों के साथ जिस गाड़ी में फिरौती वाला मेसेज भेजे जाने की बात कह रही है, उसमें वह यह भी कह रही है कि मैं तो मोदी का भी सिम चुरा सकती हूं, जरा सोचो जो छात्रा मोदी का सिम चुराने की हिम्मत रखती है तो वह क्या नहीं कर सकती।

AMAR UJALA : Sep 27, 2019, 07:05 AM
शाहजहांपुर. छात्रा का एक और वीडियो सामने आने के बाद स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने उस पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छात्रा अपने साथियों के साथ जिस गाड़ी में फिरौती वाला मेसेज भेजे जाने की बात कह रही है, उसमें वह यह भी कह रही है कि मैं तो मोदी का भी सिम चुरा सकती हूं, जरा सोचो जो छात्रा मोदी का सिम चुराने की हिम्मत रखती है तो वह क्या नहीं कर सकती।

उन्होंने बताया कि छात्रा अपने वायरल दो वीडियो में अपने आप को एक वर्ष से शारीरिक शोषण की बात कह रही है, लेकिन उसके फोटो जो उसने खुद अपने फेसबुक पर अपलोड किए हैं, उसमें वह कहीं से भी पीड़ित नजर नहीं आ रही है। 

उन्होंने कहा कि स्वामी को बदनाम करने, उनसे रुपये मांगने का षड्यंत्र काफी समय से कई लोगों के बीच चल रहा था। उन्होंने बताया कि छात्रा ने स्वामी के नजदीक जाने की कई बार कोशिश की और इसमें वह कामयाब हो गई और षड्यंत्र कर स्वामी को फंसा दिया। ओम सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा नहीं बल्कि स्वामी चिन्मयानंद हैं और यह छात्रा उन्हें एक वर्ष से ब्लैकमेल कर रही थी।