Vikrant Shekhawat : Jun 24, 2024, 06:00 AM
Chris Jordan Hat-Trick: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैंच इंग्लैंड और अमेरिका की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम का ये फैसला सही साबित हुआ और अमेरिका की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने ऐतिहासिक ओवर फेंका। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक ली। क्रिस जॉर्डन ने फेंका ऐतिहासिक ओवरक्रिस जॉर्डन ने अमेरिका की पारी के 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए। इस ओवर में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही। वहीं, इसके बाद उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट अपने नाम किए और हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ली थी। यह इस वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने लगातार दो मैचों में हैट्रिक हासिल की थी। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरा ही मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 4 विकेट लिए हैं। इससे पहले कर्टिस कैम्फर ने ये कारनामा किया था। टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए बेस्ट गेंदबाजी स्पेल
- 5/10 - सैम कुरेन, पर्थ, 2022
- 4/2 - आदिल राशिद, दुबई, 2021
- 4/10 - क्रिस जॉर्डन, बारबाडोस, 2024
- 4/11 - आदिल राशिद, एंटीगा, 2024
- 4/28 - क्रिस जॉर्डन, दिल्ली, 2016
- ब्रेट ली
- कर्टिस कैम्फर
- वानिंदु हसरंगा
- कगिसो रबाडा
- कार्तिक मयप्पन
- जोश लिटिल
- पैट कमिंस
- क्रिस जॉर्डन