Vikrant Shekhawat : Oct 06, 2021, 03:55 PM
वॉशिंगटन. अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब ‘अमीर’ नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में फोर्ब्स सूची ने जानकारी दी है कि 25 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब ट्रंप अमेरिका के 400 अमीर अमेरिकियों की सूची से बाहर हो गए हैं. मैगजीन का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की शुरुआत से ही ट्रंप को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है. 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप डेमोक्रेट जो बाइडन (Joe Biden) के हाथों हार गए थे.25 सालों में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति और रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप अमीरों की सूची से बार हो गए हैं. ट्रंप की संपत्ति 250 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 1,86,52,50,00,000 रुपये) के आसपास है, लेकिन वे 40 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 29,84,40,00,000 रुपये) से पिछड़ने के कारण सूची का हिस्सा नहीं बन सके. रिपोर्ट का कहना है कि ट्रंप के पास अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के वक्त सुनहरा मौका था. साथ ही कहा गया है कि वे इस नुकसान के जिम्मेदार भी खुद ही हैं.रिपोर्ट के अनुसार, ‘2016 चुनाव के चुनावों से संघीय अधिकारी ट्रंप पर अचल संपत्ति बेचने के लिए कह रहे थे. इसके बाद वे ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स फंड में निवेश कर सकते थे और हितों के टकराव के बगैर दफ्तर हासिल करते.’ हालांकि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी संपत्तियों को बनाए रखने का फैसला किया. ‘कर्ज हटाने के बाद उस समय उनकी कीमत अनुमानित 350 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 2,61,16,12,50,000 रुपये) थी.’मैगजीन का कहना है कि इस नुकसान का कारण ट्रंप ही हैं. अगर ट्रंप किसी को दोष देने के लिए खोज रहे हैं, तो वे खुद से ही शुरुआत कर सकते हैं. व्हाइट हाउस में प्रवेश से पहली ही ट्रंप ने कहा था कि वे ‘कारोबार और सरकार एक साथ एक समय पर चला सकते हैं.’ फोर्ब्स के हवाले से ट्रंप ने कहा, ‘यह जैसे नजर आते हैं मुझे पसंद नहीं है, लेकिन अगर मैं चाहूं तो वैसा कर सकता हूं. केवल मैं ही हूं, जो वैसा कर सकूंगा.’