Vikrant Shekhawat : Nov 01, 2022, 05:24 PM
T20 World Cup: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर T20 वर्ल्ड कप ये खुद को बाहर होने से बचा लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका भी दे दिया. जॉस बटलर की टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे से तीसरे पर फिसल गई. अब उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टॉप पर न्यूजीलैंड का कब्जा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने कीवी टीम को 180 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने 20 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इंग्लिश अटैक के सामने टिक नहीं पाए. कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और डेवॉन कॉनवे दूसरे ओवर में ही महज 3 रन पर आउट हो गए. 8 रन के स्कोर पर कीवी टीम को बड़ा झटका लग गया. इसके बाद भी टीम संभल नहीं पाई और फिन एलेन के रूप में कीवी टीम ने 28 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया.फिलिप्स अकेले टिके रहे2 विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन की टीम मुश्किल में पड़ गई थी. टीम को संकट से निकालने के लिए विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स के साथ एक अच्छी साझेदारी की और स्कोर को 119 रन तक पहुंचाया, मगर विलियमसन के 40 रन पर पवेलियन लौटने के कुछ देर बाद जेम्स नीशाम भी आउट हो गए. फिलिप्स अकेले संघर्ष करते रहे, मगर 17.3 ओवर में न्यूजीलैंड को उनके रूप में 135 रन पर छठा झटका लगा. इसके बाद तो कीवी टीम वापसी नहीं कर पाई.बटलर और हेल्स ने दिखाया दमइससे पहले इंग्लैंड ने जॉस बटलर (73) और एलेक्स हेल्स (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दिलाई और 81 रन की साझेदारी की. हेल्स के रूप में इंग्लैंड को 11वें ओवर में पहला झटका लगा. इसके बाद बटलर को मोईन अली का साथ मिला, मगर दोनों के बीच साझेदारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई और 108 रन के स्कोर पर दूसरा झटका झटका लगा. मोईन महज 5 रन ही बना पाए.बटलर- हेल्स के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाजबटलर को लियाम लिविंगस्टोन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को 153 रन पर पहुंचा दिया, मगर 17.4 ओवर में लिविंगस्टोन भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद तो इंग्लिश पारी भी लड़खड़ा गई. कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक को छू नहीं पाया. बटलर के रूप में इंग्लैंड को 162 रन पर 5वां झटका लगा. बेन स्टोक्स भी पारी को रफ्तार नहीं दे पाए और आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हो गए. लॉकी फर्ग्यूसन ने 45 रन पर 2 विकेट लिए.