Vikrant Shekhawat : Jan 28, 2024, 05:40 PM
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 रन से जीत लिया है। इस जीत से इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टरम में खेला जाएगा। हैदराबाद में रविवार को 231 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने 28-28 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए।इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 316/6 के स्कोर से की और दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया। ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 436 रन और इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने 246 बनाए थे।रविचंद्रन अश्विन 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉम हार्टले ने स्टंप कराया। इससे पहले उन्होंने विकेटकीपर केएस भरत (28 रन) को आउट किया। हार्टले 6 विकेट ले चुके हैं।श्रेयस अय्यर 13 रन, रोहित शर्मा 39, केएल राहुल 22, अक्षर पटेल 17, यशस्वी जायसवाल 15, रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट हुए। इंग्लैंड ने रविवार को दूसरी पारी में 420 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड ने 246 और भारत ने 436 रन बनाए थे।हार्टले का छठा विकेट, अश्विन पवेलियन लौटेभारत ने नौवां विकेट गंवा दिया है। टॉम हार्टले ने अश्विन को स्टंप कराया। अश्विन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।हार्टले ने भरत को बोल्ड किया, भारत का 8वां विकेट गिराभारत ने 8वां विकेट गंवा दिया है। टॉम हार्टले ने केएस भरत (28 रन) को बोल्ड करके अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी। यह हार्टले का 5वां विकेट है।भरत और अश्विन के बीच फिफ्टी पार्टनरशिपविकेटकीपर केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। यह साझेदारी अहम मौके पर आई। दोनों ने 130 बॉल पर 57 रन जोड़े।अश्विन-भरत ने 15 ओवर में 25 रन जोड़े7 विकेट गिरने के बाद रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने टीम इंडिया को संभाला। दोनों ने 41 से 55 ओवर के बीच एक ही बाउंड्री लगाई और 25 रन जोड़ लिए। भारत ने 7वां विकेट 119 रन के स्कोर पर गंवाया था।रवींद्र जडेजा रन आउट हुएरवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर रन आउट हुए। वह जो रूट की फुल टॉस पर सिंगल लेने के लिए दौड़े, लेकिन मिड-ऑन पर कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट के कारण आउट हो गए।श्रेयस स्लिप में कैच, भारत ने 24 रन में 4 विकेट गंवाएश्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट हो गए। उन्हें जैक लीच ने पवेलियन भेजा। भारत ने 24 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। तीसरे सेशन में टीम ने 95/3 के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। 119 के स्कोर पर भारत ने सातवां विकेट भी गंवा दिया।राहुल 22 रन बनाकर LBW हुएअक्षर के बाद केएल राहुल भी आउट हो गए। उन्हें जो रूट ने LBW किया। राहुल ने 22 रन बनाए। भारत ने 107 रन के स्कोर पर ही 5वां विकेट गंवा दिया। रूट ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे।अक्षर 17 रन बनाकर आउटतीसरे सेशन के पहले ही ओवर में अक्षर पटेल आउट हो गए। उन्हें टॉम हार्टले ने कॉट & बोल्ड किया। अक्षर 17 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने पारी में 3 चौके लगाए। वह केएल राहुल के साथ 32 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे। उन्होंने तीसरे सेशन में भारत की पारी 95/3 के स्कोर से आगे बढ़ाई थी।दूसरे सेशन तक भारत- 95/3चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए। अक्षर पटेल 17 और केएल राहुल 21 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड से तीनों विकेट टॉम हार्टले ने लिए। रोहित शर्मा 39, यशस्वी जायसवाल 15 और शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट हुए।इंग्लैंड ने भारत को 231 रन का टारगेट दिया है। भारत को यहां से जीत के लिए 136 रन और चाहिए। जबकि इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत है।