Vikrant Shekhawat : Feb 27, 2023, 03:41 PM
Facebook का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. Facebook Watch ऐसी जगह है, जहां कई वीडियो देखे जा सकते हैं. यहां कई तरह के वीडियो मिल जाते हैं. लेकिन रिफ्रेश करने के बाद वीडियो को ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन जो वीडियो पसंद आया है, उसको सेव किया जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...वीडियो को किया जा सकता है सेववीडियो के कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके वीडियो को सेव किया जा सकता है. यह सेव्ड वीडियो नाम के ऑप्शन में सेव हो जाता है. यह वीडियो पोस्ट करने वाला हटा देता है तो यह वीडियो आपको भी नजर नहीं आएगा. फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. आइए बताते हैं कैसे वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है....ऐसे कर सकेंगे फेसबुक वीडियो डाउनलोडवीडियो के कॉर्नर वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करें और कॉपी लिंक को सिलेक्ट करें. कॉपी किए गए लिंक को नए ब्राउजर पर पेस्ट करें. यह शॉर्ट लिंक को शर्च करते ही लॉन्ग यूआरएल (https://www.facebook.com/watch/) में तब्दील हो जाएगा. एड्रेस बार में 'www' को 'mbasic' में बदलें. उसके बाद 'ओपन लिंक इन न्यू टैब' पर क्लिक करें. इस थर्ड पार्टी ऐप पर आपको सिर्फ वीडियो नजर आएंगे. वीडियो पर राइट क्लिक करने पर आपको 'Save Video As' का ऑप्शन पीसी पर मिल जाएगा. दूसरी वेबसाइट से करें डाउनलोडFdown.net आपको कई ऑप्शन्स के साथ वीडियो डाउनलोड करने को देता है. इलिप्सिस मेनू से "कॉपी लिंक" का चयन करके कॉपी किए गए URL को पेस्ट करें. उसके बाद वेबसाइट यूआरएल को कॉपी करेगी और पूछेगी कि किस क्वालिटी में आप वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं. सिलेक्ट करने के बाद आप वीडियो को डाउनलोड करके सिस्टम में सेव कर सकते हैं.