जयपुर / श्री गलता पीठ में मनाया गया फ़ाग महोत्सव, जल बचाने का दिया संदेश

उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में फ़ाग महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जल को बचाने का व रसायन मुक्त होली मनाने का संदेश दिया गया। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में तिलक व पुष्प होली खेली गई। ठाकुर जी के समक्ष आयोजन किये गये । उस अवसर पर किसी भी प्रकार के रंग रसायन आदि का प्रयोग नहीं लिया गया।

Vikrant Shekhawat : Mar 09, 2020, 11:42 AM
जयपुर: उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में फ़ाग महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जल को बचाने का व रसायन मुक्त होली मनाने का संदेश दिया गया।

युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में तिलक व पुष्प होली खेली गई। ठाकुर जी के समक्ष आयोजन किये गये । उस अवसर पर किसी भी प्रकार के रंग रसायन आदि का प्रयोग नहीं लिया गया। आगन्तुक श्रद्धालुओं ने पूर्ण उत्साह से उत्सव का आनंद लिया। विदेशी सैलानियों में भी महोत्सव के प्रति उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं को गुलाल का तिलक लगाया गया व सैंकड़ों किलो पुष्प की पंखड़ियों से होली खेली गई।

राजस्थानी युवा चंग मण्डल के कलाकारों द्वारा भगवान के गीतों की मनभावन प्रस्तुतियाँ दीं गयीं। गीतों पर श्रद्धालुओं व सैलानियों ने भरपूर नृत्य किया।

इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं के साथ साथ नगर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। भगवान को भोग लगने उपरान्त सभी श्रद्धालुजनों ने प्रसादी ग्रहण की।