लोकल न्यूज़ / रायपुर की इस्पात फैक्ट्री में भयंकर आग,ऑयल टैंकर में जोरदार विस्फोट,देखे वीडियो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. शहर के सिलतरा इलाके में स्थित गोदावरी इस्पात नाम की फैक्ट्री में भयानक आग (Fire) लग गई. बताया जाता है कि आग लगने की वजह से फर्नेस में ब्लास्ट भी हो गया. कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैलने लगी. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंच गई. बड़ी आग होने की वजह से फायर ब्रिगेड़ की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Vikrant Shekhawat : Jan 09, 2021, 12:52 AM
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. शहर के सिलतरा इलाके में स्थित गोदावरी इस्पात नाम की फैक्ट्री में भयानक आग (Fire) लग गई. बताया जाता है कि आग लगने की वजह से फर्नेस में ब्लास्ट भी हो गया. कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैलने लगी. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंच गई. बड़ी आग होने की वजह से फायर ब्रिगेड़ की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की वजह से इसके आगे फैसला का खतरा भी बढ़ गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 100 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. कहा जा रहा है कि आग लगने की वजह से लिक्विड ऑयल स्टोरेज के 4 बड़े टैंक्स में जोरदार धमाका हुआ है. फैक्ट्री में कुल 5 टैंक थे, लेकिन हादसे के बाद अब 1 ही बचा है. आग के ज्यादा फैलने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है