Vikrant Shekhawat : Jan 17, 2021, 04:55 PM
कोलकाता से सूरत जा रही इंडिगो की फ्लाइट की भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान में 172 यात्री सवार हैं। पता चला है कि पायलट को धुआं उठना महसूस हुआ, इसके बाद यह फैसला लिया गया। सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर रवाना कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह इंडिगो के विमान ने कोलकाता से सूरत के लिए उड़ान भरी। रास्ते में फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। भोपाल एयरपोर्ट करीब होने के कारण पायलट ने भोपाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से बात की। विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति ली गई। इसके बाद विमान को भोपाल में उतारा गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह इंडिगो के विमान ने कोलकाता से सूरत के लिए उड़ान भरी। रास्ते में फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। भोपाल एयरपोर्ट करीब होने के कारण पायलट ने भोपाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से बात की। विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति ली गई। इसके बाद विमान को भोपाल में उतारा गया।