वैक्सीनेशन के लिए क्या करना होगा? वैक्सीनेशन के बाद क्या होगा?वैक्सीन लगवाने के लिए Co-WIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐप वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर हेल्थ सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल या वैक्सीनेशन सेंटर तक के सफर को ट्रैक करेगा। अगर कहीं स्टॉक खत्म हो रहा है तो ऐप नोटिफिकेशन भेजेगा। ऐप के जरिए लोग शेड्यूल, लोकेशन और यहां तक कि वैक्सीन कौन लगाएगा, इसे भी पता कर पाएंगे। वैक्सीन लगने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह ऐप पर ही आएगा।
वैक्सीनेशन की तैयारी कैसे की?सभी राज्यों में ड्राई रन चलाकर तैयारी परखी गईं। सरकार ने पूछताछ के लिए एक नंबर 1075 भी लॉन्च किया है। Co-WIN से भी जानकारी मिल सकेगी।
वैक्सीनेशन की तैयारी कैसे की?सभी राज्यों में ड्राई रन चलाकर तैयारी परखी गईं। सरकार ने पूछताछ के लिए एक नंबर 1075 भी लॉन्च किया है। Co-WIN से भी जानकारी मिल सकेगी।