पेट्रोल-डीजल / देशभर में लगातार पांचवें दिन बढ़ाए गए पेट्रोल व डीज़ल के दाम

रविवार को देशभर में लगातार पांचवें दिन दरें बढ़ाए जाने के बाद पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। दिल्ली में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें 35 पैसे बढ़कर क्रमश: ₹109.34/लीटर और ₹98.07/लीटर हो गई हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल व डीज़ल के दाम क्रमश: ₹115.15/लीटर व ₹106.23/लीटर जबकि कोलकाता में क्रमश: ₹109.79/लीटर व ₹101.19/लीटर हैं।

Vikrant Shekhawat : Oct 31, 2021, 11:53 AM
नई दिल्ली: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच रविवार (31 अक्टूबर) को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर तेजी (Petrol, Diesel Price Hike) आई. पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल में इजाफा किया. पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 35-35 पैसे लीटर बढ़ाए गए हैं. ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 109 रुपये जबकि मुंबई में 115 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. रोजाना नई ऊंचाई छू रहे ईंधन से आम जनता परेशान है. घरेलू बाजार में तेल के दामों में वृद्धि के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार माना जा रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया जबकि डीजल 35 पैसे महंगा होकर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गया.

इसी प्रकार, मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 115 रुपये के स्तर को पार गया है. चार प्रमुख मेट्रो शहरों में मुंबई में ईंधन के दाम सबसे अधिक हैं. मुंबई में पेट्रोल 115.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो शनिवार को 114.81  रुपये था. वहीं, डीजल 105.86 रुपये से बढ़कर 106.23 रुपये लीटर हो गया. 

पेट्रोल-डीजल का नया रेट

दिल्ली: पेट्रोल - 109.34 रुपये लीटर; डीजल - 98.07 रुपये 

मुंबई: पेट्रोल - 115.15 रुपये लीटर; डीजल - 106.23 रुपये 

कोलकाता: पेट्रोल - 109.79 रुपये; डीजल - 101.19 रुपये

चेन्नई: पेट्रोल - 106.04 रुपये; डीजल - 102.25 रुपये 

तेल कंपनियां पिछले महीने के अंत से ईंधन की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं. 28 सितंबर से पेट्रोल के दाम 26 बार बढ़ाए गए. पेट्रोल के दाम एक महीने से अधिक समय में 8 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं जबकि 24 सितंबर से 27 बार में डीजल के दाम 9 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ाए गए हैं. 

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 

एक मैजेस के जरिये आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  एसएमएस भेज सकते हैं. आपका मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.