खेल / आपको 1 मौका दे रहे, अगर आप गलतियां दोहराती हैं तो लगेगा आजीवन बैन: विनेश से डब्ल्यूएफआई

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने कथित अनुशासनहीनता को लेकर अस्थाई रूप से निलंबित हुईं रेसलर विनेश फोगाट के खिलाफ कार्रवाई खत्म कर दी है। बकौल डब्ल्यूएफआई, भले ही कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं था लेकिन विनेश को गलतियां सुधारने का एक मौका मिलेगा। डब्ल्यूएफआई के मुताबिक, अगर विनेश अपनी गलतियां दोहराती हैं तो उन पर आजीवन प्रतिबंध लगेगा।

Vikrant Shekhawat : Aug 26, 2021, 04:35 PM
खेल: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को राहत मिली है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है. विनेश फोगाट अब दोबारा से भारत के लिए खेलना जारी रख सकती हैं और उनके पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाने का मौका भी है. 

टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ गई थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट को अनुशासन तोड़ने की वजह से निलंबित कर दिया था और उन्हें नोटिस भी भेजा गया था. विनेश फोगाट ने इस नोटिस का जवाब देते हुए अपनी गलती पर माफी मांगी थी. 

भारतीय कुश्ती महासंघ हालांकि विनेश फोगाट द्वारा भेजे गए जवाब से खुश नहीं है. महासंघ का कहना है कि विनेश फोगाट और बाकी दो अन्य रेसलर्स का जवाब संतोषजनक नहीं था, लेकिन फेडरेशन इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका देना चाहता है. कुश्ती महासंघ ने साफ कर दिया है कि अगर विनेश फोगाट भविष्य में कोई और गलती करती हैं तो उन पर आजीवन बैन लगाया जा सकता है. 

विनेश ने मांगी थी माफी

विनेश फोगाट पर ओलंपिक खेलों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग नहीं करने के आरोप लगे थे. इसके अलावा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ की यूनिफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया था. विनेश ने कहा था कि यूनिफॉर्म के मामले में उनसे गलती हुई. 

भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश के अलावा दो और पहलवानों दिव्या और सोनम को भी माफ कर दिया है. भारतीय कुश्ती महासंघ का कहना है कि दिव्या और सोनम दोनों ही युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है.