देश / 25-30 बच्चों के यौन शोषण के लिए गोवा का शेफ गिरफ्तार; विदेशियों को बेचे वीडियो

गोवा के 29-वर्षीय शेफ को सीबीआई ने 25-30 बच्चों का कथित तौर पर यौन शोषण करने के लिए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने अनुचित कार्यों के वीडियो डार्क वेब और सोशल मीडिया के ज़रिए भारतीयों व विदेशियों को बेचे। सीबीआई चित्रकूट (यूपी) में बच्चों के यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ जांच में शेफ तक पहुंची थी।

Vikrant Shekhawat : Jul 21, 2021, 04:23 PM
नयी दिल्ली: सीबीआई ने कथित तौर पर 25-30 बच्चों का यौन शोषण करके उनके वीडियो डार्क वेब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीयों तथा विदेशियों को बेचने के लिये गोवा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई को चित्रकूट में रहने वाले और उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में इंजीनियर एक कथित बाल सैक्स प्रेमी के खिलाफ जांच के दौरान उसकी गतिविधियों के बारे में सुराग मिला। इसके बाद 22 जून, 2020 को एजेंसी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पिछले एक साल में, सीबीआई ने गोवा में रहने वाले कथित बाल सैक्स प्रेमी के शिकार लोगों की तलाश की। मामले की जांच संवेदनशील चरण में होने के चलते उनके नाम उजागर नहीं किये गए। एजेंसी ने 25 पीड़ितों की पहचान की है, जिनमें से कुछ अब व्यस्क हो गए हैं।

एजेंसी ने कहा कि कुछ पीड़ित इस तरह के मामले से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं के कारण आगे आने को तैयार नहीं थे।

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि आरोपी को गोवा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामलों के लिए एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जोशी ने कहा, ''आरोप है कि आरोपी गोवा और महाराष्ट्र में बच्चों के यौन शोषण में शामिल था और उसने अपने मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि का उपयोग करके इन कृत्यों को रिकॉर्ड भी किया।''

उन्होंने बताया कि उसने अन्य डार्क वेब का उपयोग करके बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) वाली इन तस्वीरों और फिल्मों का कथित रूप से भारतीयों और विदेशियों के साथ व्यापार किया और साझा किया।