देश / खुशखबरी- बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब इतनी कम हुई आपकी EMI, बदलें सेविंग खाते के नियम

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आरबीएल ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने सभी अवधि की लोन पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक कम कर दी है। नई दरें 22 जुलाई से लागू हो गई है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 22 मई को रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती करते हुए उसे 4 फीसदी कर दिया था।

News18 : Jul 23, 2020, 10:51 AM
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आरबीएल (RBL Bank) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने सभी अवधि की लोन पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक कम कर दी है। नई दरें 22 जुलाई से लागू हो गई है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 22 मई को रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती करते हुए उसे 4 फीसदी कर दिया था। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक रेपो और एमसीएलआर से जुड़ी अपनी लोन दरें पहले ही घटा चुके हैं।

1 अगस्त से बदल जाएंगे RBL सेविंग खाते के नियम- RBI ने हाल में सेविंग खाते पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी। अब सेविंग खाते एक लाख रुपये तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, 1-10 लाख रुपये तक के जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।

RBL बैंक ने अन्य चार्जेस में भी किया बदलाव- डेबिट कार्ड के खो जाने या फिर डेमेज हो जाने पर 200 रुपये के चार्ज देने होंगे। वहीं, अब टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए सालाना 250 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, ग्राहक अब एक महीने एटीएम से 5 बार फ्री में कैश निकाल सकते है।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI-State Bank of Inida) ने भी लोन की प्रमुख ब्याज दर एमसीएलआर को घटा (sbi mclr cut) दिया हैं, जिसके बाद अब होम लोन सस्ता (SBI cheap home loan) हो गया है।