Coronavirus / H3N2 बुखार की चपेट में भारत, कर्नाटक-हरियाणा में 2 की मौत, कोरोना ने भी बढ़ाई टेंशन

वायरल बुखार की चपेट में बड़ी संख्या में भारतवासी आते दिख रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा वायरल बुखार (Viral Fever) H3N2 के केस भी बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इससे कर्नाटक और हरियाणा में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. देशभर में 90 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, देश में 67 दिन बाद कोरोना वायरस के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं.

Vikrant Shekhawat : Mar 10, 2023, 02:47 PM
Coronavirus Update: वायरल बुखार की चपेट में बड़ी संख्या में भारतवासी आते दिख रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा वायरल बुखार (Viral Fever) H3N2 के केस भी बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इससे कर्नाटक और हरियाणा में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. देशभर में 90 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, देश में 67 दिन बाद कोरोना वायरस के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं. जनवरी में ये आंकड़ा 707 पर पहुंच गया था. वहीं, आज 10 मार्च 2023 को कोरोना के 3,294 कुल एक्टिव केस हैं. तीन दिन में कुल 324 मामले बढ़े हैं. जान लें कि पिछले 24 घंटे में 117 केस बढ़े हैं. आइए जानते हैं कि किस राज्य में इसका कितना प्रकोप देखने को मिल रहा है.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं. कोरोना के केस बढ़ने की सबसे ज्यादा रफ्तार महाराष्ट्र में है. पिछले 24 घंटे में 40 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा 27 केस तेलंगाना में, 24 केस गुजरात में और 16 नए केस तमिलनाडु में मिले हैं.

जान लें कि कुल मरीजों की संख्या में केरल आगे है. हालांकि अभी तक के कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. भारत में कुल 3,294 एक्टिव मरीजों में से लगभग आधे 1466 मरीज केरल से हैं.

कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों के मामले में कर्नाटक दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है. कर्नाटक में 454 और महाराष्ट्र में 419 कोरोना के कुल मरीज हैं.

वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या इस समय 19 है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. तीन दिन पहले 7 मार्च 2023 को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार से कम थी.

बता दें कि कोरोना के कुल 2970 एक्टिव मरीज पहले थे. 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69 मामले बढ़े हैं. सबसे ज्यादा 26 केस महाराष्ट्र, 15 केरल, 13 गुजरात और 10 तमिलनाडु में रिपोर्ट किए गए हैं.