
- भारत,
- 24-Dec-2021 02:57 PM IST
- (, अपडेटेड 24-Dec-2021 02:59 PM IST)
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।हरभजन सिंह ने शुक्रवार की दोपहर अपने ट्वीट और एक वीडियो संदेश के साथ संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, हर अच्छी चीज का एक दिन अंत होता है। आज मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सबकुछ दिया। मैं हर उस शख्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिसने मेरे 23 साल लंबे सफर को खूबसूरत और यादगार बनाने में अपना योगदान दिया। मैं उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। वो साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे।