Vikrant Shekhawat : Mar 04, 2020, 03:56 PM
सरदारशहर: आगामी होली के उपलक्ष्य में शहर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम "होली मायड़ भूमि री " के सफल क्रियान्वयन हेतु तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। इस संदर्भ में स्थानीय आथुना बाजार में स्थित कार्यालय में आयोजन समिति अध्यक्ष शोभाकांत स्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें अब तक तैयारियों की समीक्षा की गई साथ ही विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।कार्यक्रम संयोजक सम्पत राम जांगिड़ ने बताया कि आगामी 8 मार्च को स्थानीय लोकरंजन परिषद से गांधी चौक तक भव्य होली शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है जिसमे हास्य, मनोरंजन से भरपूर अनेक स्वांग एवम झांकिया, सजे धजे ऊंट, घोड़े, तांगे, शहर के सभी बैंड द्वारा भव्य बैंड वादन , पंजाब का प्रसिद्ध बैगपाइपर बैंड, शेखावाटी परिक्षेत्र की अनेक नामी चंग मंडलियां, कालबेलिये, डेरु व हडिब्बा पार्टियों के साथ साथ ब्लोअर द्वारा भव्य पुष्प वर्षा आदि मुख्य आकर्षण होंगे।शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के रंग, पानी, गुलाल आदि फेंकने के साथ साथ अश्लील स्वांग, अभद्र पौशाक एवम गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शोभायात्रा गांधी चौक पहुंचने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास मालू के सान्निध्य में जयपुर की प्रसिद्ध पार्टी बालम छोटो सो एवम अन्य नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। इसी प्रकार 10 मार्च को ताल मैदान में "होली के रंग - बॉलीवुड सितारों के संग" कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें अभिनेता सतीश कौशिक, रणजीत, शक्तिकपूर, गुलशन ग्रोवर, चंकी पांडे, विंदु दारा सिंह, गायक राहुल वैद्य, शाबाद अफरीदी, अल्तमास आदि की प्रस्तुतियों के अलावा सतरंगी गुलाल उड़ाते ब्लोवर, रेन डांस फाउंटेन मुख्य आकर्षण होंगे।बैठक में शंकर एंड शंकर,कर्मभूमि सेवा संस्थान अध्यक्ष मानक भाटी, प्रेरणा मंच अध्यक्ष हंसराज सिद्ध, मुखराम नाथोलिया, शम्भूदयाल पारीक, डॉ दिलीप चौधरी, ओमप्रकाश सोनी,लक्षमीनारायन स्वामी,दिलीप सिसोदिया, डॉ पूनमचंद भाटी, हरि शर्मा, शिवकांत पारीक, नारायण सैनी, देवीलाल , विनोद पेंटर, डूंगरमल राजपुरोहित, रोहित स्वामी, गौरीशंकर कंदोई, इंदरचंद पांडिया, महावीर माली, प्रेरणा मंच मंत्री विनोद जोशी, प शिवकांत पारीक, मुकेश राजपुरोहित, धीरज प्रजापत, प्रकाश पापटान, निर्मल सेवदा, सुशील जोशी, कुशाल कसेरा, अनुज मूंधड़ा, अर्जुन सैनी, जगमोहन गौड़, आशीष जेसनसरिया सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।