- भारत,
- 15-Feb-2025 06:00 AM IST
Reserve Bank of India: भारत में बैंकिंग सेक्टर में समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते हैं, जब किसी बैंक के वित्तीय हालात बिगड़ने की वजह से उस पर आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) प्रतिबंध लगा देता है। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक से लेकर Yes Bank तक ऐसे उदाहरण हमारे सामने हैं। अब एक बार फिर ‘न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक’ पर बैन लगाया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपका बैंक कितना सुरक्षित है और किस पर आरबीआई को सबसे ज्यादा भरोसा है?
आरबीआई का रेगुलेटरी सिस्टम
भारतीय रिजर्व बैंक देश में सभी बैंकों के कामकाज की निगरानी करता है। बैंकिंग सेक्टर की समीक्षा के लिए आरबीआई कई तरीके अपनाता है:- ऑन-साइट इंस्पेक्शन - आरबीआई के अधिकारी बैंक की वित्तीय स्थिति और बुक्स की जांच करते हैं।
- ऑफ-साइट सर्विलांस - बैंक की एसेट क्वालिटी, पूंजी पर्याप्तता और जोखिम उठाने की क्षमता का विश्लेषण किया जाता है।
- चेतावनी और सुधारात्मक कदम - जब किसी बैंक में गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसे नोटिस जारी कर समय-समय पर सुधार करने के लिए कहा जाता है।
जमा बीमा योजना: 5 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवच
अगर आरबीआई किसी बैंक पर प्रतिबंध लगाता है, तो भी ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं होती। भारत में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत हर जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर बीमा कवर मिलता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर बैंक बंद भी हो जाए, तब भी आपकी 5 लाख रुपये तक की राशि सुरक्षित रहेगी।भारत के तीन सबसे भरोसेमंद बैंक
देश में ऐसे तीन बैंक हैं, जिन पर आरबीआई को सबसे ज्यादा भरोसा है। इन बैंकों को Too Big To Fail कैटेगरी में रखा गया है, जिसका मतलब यह है कि इनकी वित्तीय स्थिति इतनी मजबूत है कि इनके डूबने की संभावना लगभग नगण्य है।- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) - भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, जिसकी व्यापक पहुंच और वित्तीय स्थिरता इसे सबसे सुरक्षित बनाती है।
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) - देश का सबसे बड़ा निजी बैंक, जो अपनी मजबूत बैलेंस शीट और कुशल प्रबंधन के लिए जाना जाता है।
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) - एक अन्य प्रमुख निजी बैंक, जो अपनी वित्तीय मजबूती और डिजिटल बैंकिंग क्षमताओं के कारण सुरक्षित माना जाता है।