Vikrant Shekhawat : Nov 15, 2021, 11:24 AM
क्रिकेट: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 चैंपियन बनी है। टी20 क्रिकेट में इस साल विश्व विजेता बनने के बाद कंगारू टीम को प्राइज मनी के तौर पर 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपए) मिले हैं। वहीं रनर अप रही न्यूजीलैंड की टीम को 8 लाख डॉलर (5.96 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि मिली है। मिशेल मार्श को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।फाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श (77) और डेविड वार्नर (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।किसे मिली कितनी प्राइज मनी?फाइनल मैच में जीतकर कप उठाने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली।फाइनल मैच की रनर-अप रही न्यूजीलैंड को 8 लाख डॉलर (5.96 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली।वहीं जो टीमें सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन उनका आगे का सफर थम गया, यानी पाकिस्तान और इंग्लैंड को 4 लाख डॉलर (2.98 करोड़ रुपए) मिले।इसके अलावा सुपर 12 स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर टीमों को 40 हजार डॉलर (29.77 लाख करोड़ रुपए) मिले थे और जो टीमें सुपर 12 स्टेज से बाहर हो गईं, उन्हें 70 हजार डॉलर (52.11 लाख करोड़ रुपए) मिले।राउंड 1 में प्रत्येक मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर (29.79 लाख करोड़ रुपए) का इनाम मिला और जो टीमें राउंड 1 से बाहर हो गईं, उन्हें 40 हजार डॉलर (29.79 लाख करोड़ रुपए) मिले।टीम इंडिया सुपर-12 में अपने तीन मुकाबले जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। भारतीय टीम को बाहर होने पर तीन जीत के लिहाज से 120 हजार डॉलर और सुपर-12 से बाहर होने पर 70 हजार डॉलर रुपए मिले। कुल राशि टीम इंडिया को 190 हजार डॉलर यानी 1.9 लाख डॉलर (तकरीबन 1.4 करोड़ रुपए) मिले।हालांकि अगर इस राशि की तुलना करें तो भारतीय टी20 लीग आईपीएल के लिहाज से ये काफी कम है। इस साल आईपीएल 2021 में चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ की प्राइज मनी दी गई थी। वहीं रनर अप को 12.5 करोड़ और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 8.75 करोड़ रुपए मिले थे।