AMAR UJALA : Jul 04, 2020, 08:54 PM
India-Chin border: भारत-चीन के बीच गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। इसी बीच शनिवार को भारत-चीन सीमा पर फॉरवर्ड एयरबेस एयरफोर्स के सुखोई Su-30MKI और मिग 29 विमानों के साथ अपाचे हेलिकॉप्टर भी सीमा पर उड़ान भरते देखा गया।
Indian Air Force (IAF) Su-30MKI and MiG-29 fighter aircraft carrying out air operations at a forward airbase near India-China border. pic.twitter.com/dgknHJDw3s
— ANI (@ANI) July 4, 2020
भारत-चीन सीमा के पास फॉरवर्ड एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक स्क्वाड्रन लीडर ने बताया, 'इस एयरबेस पर और पूरी वायुसेना में हर एयर वॉरियर पूरी तरह से प्रशिक्षित है और सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।Indian Air Force (IAF) Apache attack helicopter at a forward airbase near India-China border carrying out air operations. pic.twitter.com/83sx0uG20Z
— ANI (@ANI) July 4, 2020
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को अचानक लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जून की रात हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री उस अस्पताल में पहुंचे जहां इन सैनिकों का इलाज चल रहा था। यहां उन्होंने सैनिकों से बात की और उनका मनोबल बढ़ाया।#WATCH A squadron leader of Indian Air Force at a forward airbase near Indo-China border says, "Every air warrior at this base and across IAF is fully trained and capable to meet all the challenges. Our josh has always been high and touching the sky with glory." pic.twitter.com/LsyMlq9iSf
— ANI (@ANI) July 4, 2020