Coronavirus India / साढ़े तीन महीने बाद भारत में कोरोना के 40 हजार से कम केस, रिकवरी रेट 96.8% पर पहुंचा

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को इस वायरस से बहुत बड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के सिर्फ 37 हजार 566 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह 102 दिनों यानी लगभग साढ़े तीन महीने बाद दैनिक मामलों का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, इस दौरान देशभर में 907 मरीजों की कोरोना से जान गई है।

Vikrant Shekhawat : Jun 29, 2021, 10:25 AM
Coronavirus India | कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को इस वायरस से बहुत बड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के सिर्फ 37 हजार 566 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह 102 दिनों यानी लगभग साढ़े तीन महीने बाद दैनिक मामलों का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, इस दौरान देशभर में 907 मरीजों की कोरोना से जान गई है। 

इसी के साथ देश में कोरोना के इलाजरत मरीज भी घटकर सिर्फ 5 लाख 52 हजार 659 ही रहे गए हैं। अब देश के सक्रिय मामले कुल मामलों के सिर्फ 1.82 प्रतिशत ही हैं। कोरोना से अब तक भारत में कुल 2 करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 लोग ठीक हो चुके हैं। 

वहीं, बीते 24 घंटे में भी देश में 56 हजार 994 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। यह लगाताक 47वां दिन है जब कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इसके दैनिक मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.87 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.74 फीसदी तक गिर गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 22 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे है।