Coronavirus India / राहत का दौर जारी, 9 लाख से कम हुए कोरोना केस, मौतें भी घटी

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 62 हजार 224 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि बीते दिन की तुलना में थोड़े से ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 पर पहुंच गया है। वहीं, इस अवधि में कोरोना की वजह से 2 हजार 542 लोगों ने जान भी गंवाई, जो कि बीते दिन की तुलना में थोड़ा कम है।

Vikrant Shekhawat : Jun 16, 2021, 09:57 AM
Coronavirus: पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 62 हजार 224 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि बीते दिन की तुलना में थोड़े से ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 पर पहुंच गया है। वहीं, इस अवधि में कोरोना की वजह से 2 हजार 542 लोगों ने जान भी गंवाई, जो कि बीते दिन की तुलना में थोड़ा कम है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले भी घटकर 9 लाख से नीचे आ गए हैं। 70 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना के ऐक्टिव केस घटकर 9 लाख से नीचे आ गए हों। 

अब तक देश में कुल 3 लाख 79 हजार 573 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1 लाख 7 हजार 628 मरीज ठीक हो गए हैं। यह लगातार 34वां दिन है जब कोरोना के नए केसों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। 

देश में कोरोना कुल संक्रमितों में से 2 करोड़ 83 लाख 88 हजार 100 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 8 लाख 65 हजार 432 ऐक्टिव मामले हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28 लाख 458वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26 करोड़ 19 लाख 72 हजार 14 हुआ।