Vikrant Shekhawat : Jan 09, 2021, 08:31 PM
IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रसारण साझेदार-फॉक्स स्पोर्टस के साझेदार कायो स्पोर्टस ने शेन वॉर्न (Shane Warne) और एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) द्वारा मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। कायो ने कहा कि वॉर्न और साइमंड्स जो बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैच के लिए कमेंट्री करने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि स्ट्रीम लाइव है।वॉर्न और साइमंड्स ने बोले अपशब्दकायो ने ट्वीट किया, ‘हमारी स्ट्रीम जल्दी शुरू हो गई थी और कुछ अनचाही बातें सामने आईं। कायो स्पोटर्स की तरफ से और कमेंट्री टीम की तरफ से हम माफी मांगते हैं’।वॉर्न (Shane Warne) और साइमंड्स (Andrew Symonds) की बात इस बात से शुरू हुई थी कि मार्नस लाबुशैन को भारत की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी देनी चाहिए थी।वॉर्न ने कहा था, ‘मार्नस को गेंदबाजी दो’।साइमंड्स (Andrew Symonds) का जवाब था, ‘कुछ करो, या कुछ जोड़ों।इस पर वॉर्न (Shane Warne) ने कहा, ‘जीसस।। यह काफी परेशान करने वाली बात है। सिर्फ---- बल्लेबाजी करो’।साइमंड्स ने कहा, ‘आपको उन्हें होगपाइल देना होगा।। अगर आप यह ---- चालू रखोगे, हम तुम्हें-----’।
(मूल संवाद में ---वाले सभी स्थानों पर अपशब्दों का प्रयोग हुआ है)बता दें कि साइमंड्स (Andrew Symonds) और वॉर्न की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद दोनों की खूब किरकिरी हो रही है। वहीं प्रसारणकर्ता ने इसके लिए माफी मांगी है।Ahh Kayo, thank you for this pic.twitter.com/Jy6PfTpvYK
— Lenny Phillips (@lenphil29) January 8, 2021