IPL 2020 / रॉयल चैलेंजर्स के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, जानिए क्या होगा 'बेस्ट 11'

आईपीएल 2020 में शनिवार से डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैचों की शुरुआत हो जाएगी। आज से यहां शाम के साढ़े तीन बजे मैच शुरू हो जाएंगे। लीग के 13वें सीजन में पहली बार टीमें दिन में मुकाबला खेलेंगी। अबू धाबी में होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो जीते हैं।

Vikrant Shekhawat : Oct 03, 2020, 12:41 PM
IPL 2020: आईपीएल 2020 का रोमांच डबल होने वाला है। आज से यहां शाम के साढ़े तीन बजे मैच शुरू हो जाएंगे। लीग के 13वें सीजन में पहली बार टीमें दिन में मुकाबला खेलेंगी। अबू धाबी में होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो जीते हैं। हालांकि बैंगलोर जहां पिछला मैच जीती है वहीं राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर अंक तालिका में आगे बढ़ना चाहेगी। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

पिछले मैच में जीत के बाद विराट कोहली इस मैच उसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं। आरसीबी की तरफ से एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह और वाशिंगटन सुंदर फिर से दिख सकते हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना और एडम जम्पा मैदान में उतर सकते हैं।

बल्लेबाज: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली

विकेटकीपर: एबी डीविलियर्स

ऑलराउंडर: शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना और एडम जम्पा

राजस्थान रॉयल्स:

राजस्थान की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यहां जोस बटलर और स्टीव स्मिथ फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल दिख सकते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी को उतारा जा सकता है।

बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, मनन वोहरा

विकेटकीपर: जोस बटलर 

ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल

गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी