Vikrant Shekhawat : Oct 12, 2022, 11:51 AM
Congress President Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनका नाम पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी ने नहीं सुझाया और ना ही उनको वह समर्थन दे रही हैं. खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी ने कभी पार्टी अध्यक्ष के लिए उनका नाम नहीं सुझाया और उन्होंने इसे अफवाह करार दिया. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर होगा. चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी.खड़गे ने मंगलवार को कहा, 'सोनिया गांधी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मेरा नाम सुझाने की बात महज अफवाह है. मैंने ये कभी नहीं कहा. उन्होंने साफ कहा है कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य न तो चुनाव का हिस्सा होगा और ना ही किसी को सपोर्ट करेगा.'थरूर-खड़गे हैं उम्मीदवारबता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवार हैं. खड़गे ने कहा, 'किसी ने कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और मुझे बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई है. उन्होंने साफ कहा है कि वह पार्टी चुनावों में न तो हिस्सा लेंगी और ना ही किसी को सपोर्ट करेंगी.'खड़गे ने कहा कि पार्टी के सदस्यों ने प्रतिनिधियों को चुना है, जिनकी संख्या 9300 है और वे उम्मीदवारों के लिए वोटिंग करेंगे. जिसको बहुमत मिलेगा, वो चुना जाएगा. उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों की बात करें, तो वहां से 1250 वोट पड़ेंगे. खड़गे ने कहा, 'मैं यहां अपने लिए संभावना नहीं देख रहा हूं. जिन्होंने मुझसे चुनाव लड़ने को कहा है, वे मेरी जीत के जिम्मेदार होंगे.''देश की हालत खराब है'इससे पहले रविवार को खड़गे ने कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि देश की स्थिति बहुत खराब है और वह उनसे लड़ना चाहते हैं. खड़गे ने कहा, मैंने उदयपुर चिन्तन शिविर की जो घोषणाएं हैं, उन्हीं को शामिल करके अपना घोषणापत्र बनाया है. संगठन में 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को दिए जाएंगे और अन्य जो भी घोषणाएं हैं उन्हें भी मैं लागू करूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि सभी का समर्थन मुझे मिलेगा.दूसरी ओर शशि थरूर पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव प्रचार के लिए आज गुजरात आएंगे. थरूर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे.