Auto / Kawasaki Versys 650 बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारत में अपने बीएस6 लाइनअप को बढ़ाते हुए अपनी बाइक कावासाकी वर्सिस 650 के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई बीएस6 कावासाकी वर्सिस 650 को 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक को कंपनी ने कैंडी लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। आपको बता दें कि कावासाकी वर्सिस 650 का बीएस6 वैरिएंट इसके बीएस4 वैरिएंट से सिर्फ 10,000 रुपये महंगा हुआ है।

Vikrant Shekhawat : Aug 12, 2020, 01:10 PM
बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारत में अपने बीएस6 लाइनअप को बढ़ाते हुए अपनी बाइक कावासाकी वर्सिस 650 के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई बीएस6 कावासाकी वर्सिस 650 को 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।


इस बाइक को कंपनी ने कैंडी लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। आपको बता दें कि कावासाकी वर्सिस 650 का बीएस6 वैरिएंट इसके बीएस4 वैरिएंट से सिर्फ 10,000 रुपये महंगा हुआ है। कावासाकी की 650 सीसी सेगमेंट में यह तीसरी बाइक है, जिसे बीएस6 अपग्रेड दिया गया है।


इसके पहले कंपनी ने कावासाकी निंजा 650 और कावासाकी जेड650 को बीएस6 अपग्रेड के साथ पेश किया था। आपको बता दें कि कावासाकी वर्सिस 650, कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 के बंद होने के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती एडवेंचर बाइक है।


कावासाकी ने फिलहाल इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारी के अनुसार इस बाइक में कावासाकी निंजा 650 का ही बीएस6 इंजन इस्तेमाल किया गया है। कावासाकी निंजा 650 में 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरलल-ट्विन इंजन लगाया गया है।


यह इंजन 67 बीएचपी की पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। कावासाकी निंजा 650 की तरह कावासाकी वर्सिस 650 में एलईडी लाइट्स और टीएफटी डिस्प्ले देखने को नहीं मिलता है।


कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो नई बीएस6 कावासाकी वर्सिस 650 अपने बीएस4 मॉडल जैसी ही लगती है। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर अपसाइड डाउन फोक्स लगाए गए हैं और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।


ब्रेकिंग के लिए बाइक के अगले पहिये में 300 मिलीमीटर का डुअल-पेटल डिस्क और पिछले पहिये में 250 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर आता है।