Vikrant Shekhawat : Apr 09, 2022, 09:16 AM
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कुलगाम के सिरहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तिबंधित आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार अभी तलाशी अभियान जारी है।आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। उधर, अनंतनाग में लश्कर का आतंकी फंसा हुआ है। कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि अनंतनाग के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
Jammu & Kashmir | Security forces have neutralised one LeT terrorist in Kulgam; Operation underway
— ANI (@ANI) April 9, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/zVf9n3dJtK