Lockdown / हरियाणा में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, लागू रहेंगी ये पाबंदियां

कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। हरियाणा में यह लॉकडाउन 19 जुलाई से 26 जुलाई तक बढ़ाई गई है। इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगाई जाएगी।

Vikrant Shekhawat : Jul 18, 2021, 04:14 PM
Haryana: कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। हरियाणा में यह लॉकडाउन 19 जुलाई से 26 जुलाई तक बढ़ाई गई है। इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगाई जाएगी। जिसकी अवधि रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे होगी। वहीं होटल, रेस्टोरेंट, मॉल्स, बार और जिम को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं।

इससे पहले हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य में जारी लॉकडाउन की अवधि को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था। हालांकि सरकार ने छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए कुछ छूट की घोषणा भी की। 

इसके साथ ही राज्य सरकार ने अन्य कई छूट की अनुमति भी दी थी। आदेश के अनुसार, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुमति दी गई है कि वे शंका समाधान, प्रयोगशालाओं में प्रायोगिक कक्षाओं, प्रायोगिक परीक्षाओं, ऑफलाइन परीक्षाओं आदि के लिए छात्रों को बुला सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।