LSG vs KKR IPL 2022 / LSG की धीमी हुई शुरुआत, 4 ओवर के बाद स्कोर 26/0; केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर

IPL 2022 का 66वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 26/0 है। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर हैं। जिस पिच यह मुकाबला खेला जा रहा है उस पर इससे पहले तीन मैच हुए हैं। तीनों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

Vikrant Shekhawat : May 18, 2022, 08:03 PM
IPL 2022 का 66वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 26/0 है। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर हैं। जिस पिच यह मुकाबला खेला जा रहा है उस पर इससे पहले तीन मैच हुए हैं। तीनों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई।

कोलकाताः अभिजीत तोमर, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनीर नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती।

13 मुकाबलों में आठ मैच जीतकर लखनऊ टॉप-4 में जगह बना चुकी है। उसका नेट रनरेट +0.262 है। कोलकाता की बात करें तो खेले गए 13 मुकाबलों में 6 दर्ज कर चुकी है। उसका नेट रन रेट +0.160 है।

KKR यदि आज का मैच हारी तो वह अंतिम चार की रेस से बाहर हो जाएगी। जीत के बाद उसकी उम्मीद कायम रहेगी, हालांकि तब भी उसे अन्य टीमों के मैचों के परिणाम अपने पक्ष में जाने की दुआ करनी होगी। LSG जीती तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच जाएगी। फिलहाल राजस्थान की टीम नंबर-2 पर है। गुजरात टाइंटस नंबर-1 पर है।

रनचेज में फिसड्डी साबित हुई है लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेज करते हुए अपना आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को जीता था। उसके बाद हर बार टारगेट का पीछा करते हुए यह टीम हारी है। कप्तान केएल राहुल शुरुआती दौर में जिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उनकी लय अब खो गई है। राजस्थान के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट के सामने राहुल सिंगल के लिए संघर्ष करते दिखाई पड़े थे। बाद में जब वह प्रसिद्ध कृष्णा पर अटैक करने गए, तो आसान सा कैच थमा बैठे।