LSG vs GT / लखनऊ की लगातार तीसरी जीत- गुजरात को पहली बार हराया

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हराया। इससे पहले LSG ने बेंगलुरु और पंजाब को भी हराया था। इकाना स्टेडियम में रविवार को LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में GT 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

Vikrant Shekhawat : Apr 07, 2024, 11:24 PM
LSG vs GT: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हराया। इससे पहले LSG ने बेंगलुरु और पंजाब को भी हराया था। इकाना स्टेडियम में रविवार को LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में GT 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। LSG से यश ठाकुर ने 5 विकेट झटके, जबकि क्रुणाल पंड्या को तीन विकेट मिले।

यश ठाकुर को फिर ओवर में दो विकेट; 5 विकेट झटके

यश ठाकुर ने 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर नूर अहमद को आउट करके अपनी टीम को 33 रन से जिता दिया है। इस लीग के इतिहास में लखनऊ ने गुजरात को पहली बार हराया है। यश ने मुकाबले में दो दफ एक ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने 19वें और 15वें ओवर में दो-दो विकेट चटकाए। यश ने कुल 5 विकेट हासिल किए।