- भारत,
- 07-Apr-2024 07:11 PM IST
LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज 17वें सीजन का चौथा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है, टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।लखनऊ की पहले बल्लेबाजीलखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। गुजरात ने इस मैच के लिए टीम में कुछ परिवर्तन किए हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस मैच के लिए उपलब्धि नहीं होंगे। स्पेंसर जॉनसन की टीम में वापसी हुई है।दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनगुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मालखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक. मयंक यादव।