Vikrant Shekhawat : Feb 01, 2023, 12:00 PM
Tata Punch SUV: एसयूवी सेगमेंट में हर महीने सबसे ज्यादा सब-4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी की बिक्री होती है. लेकिन, जब से टाटा पंच लॉन्च हुई है, इसने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को काफी पॉपुलर कर दिया है. इस माइक्रो एसयूवी की शानदार बिक्री हो रही है. ऐसे बहुत से लोग, जो कम पैसा खर्च करके एसयूवी का फील लेना चाहते हैं और साथ ही ब्रेजा, नेक्सन जैसी सब-4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी नहीं खरीदना चाहते, वह टाटा पंच के बारे में विचार कर रहे हैं. यह उनके लिए एक ऑप्शन की तरह बन चुकी है.टाटा पंच की कीमत और फीचर्सटाटा पंच की प्राइस रेंज 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. चार वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध टाटा पंच के स्पेशल एडिशन भी आते हैं. इसका काजिरंगा एडिशन टॉप वेरिएंट क्रिएटिव पर बेस्ड है जबकि कैमो एडिशन इसके एडवेंचर और अकंप्लिश्ड वेरिएंट पर बेस्ड है. यह ब्रेजा से छोटी है लेकिन 5 सीटर ही है. इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं.टाटा पंच का इंजन और माइलेजइसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 86 पीएस मैक्स पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके मैनुअल वर्जन 18.97 किलोमीटर जबकि ऑटोमेटिक वर्जन 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज दे सकता है.