Vikrant Shekhawat : Apr 14, 2021, 12:46 PM
दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी में से एक Microsoft ने Surface Laptop सीरीज में एक और बेहतरीन लैपटॉप Microsoft Surface Laptop 4 लॉन्च किया है, जिसमें 11th Generation AMD Ryzen 4000 सीरीज प्रोसेसर के साथ ही 11th Gen Core i5 और i7 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप को 13.5 इंच और 15 इंच स्क्रीन वाले दो ऑप्शन में लॉन्च किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप को Ice Blue और Platinum Alcantara कलर ऑप्शन और Sandstone और Matte Black फिनिश में लॉन्च किया है।
कीमत देखें
Microsoft Surface Laptop 4 के 13.5 इंच मॉडल की प्राइस की बात करें तो इसके AMD प्रोसेसर मॉडल को 999 डॉलर यानी करीब 75,270 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके Intel Version मॉडल की कीमत 1299 डॉलर यानी 97,855 रुपये से शुरू होती है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 के 15 इंच मॉडल को Platinum और Matte Black मेटल फिनिश के साथ पेश किया गया है, जिसके AMD प्रोसेसर मॉडल की शुरुआती कीमत 1999 डॉलर यानी करीब 75,2790 रुपये और इसके Intel Version मॉडल की कीमत 1799.99 डॉलर यानी करीब 1,35,520 रुपये है।
धांसू फीचर्स और बैटरी बैकअप
Microsoft Surface Laptop 4 की खूबियों की बात करें तो इसके दोनों डिस्प्ले मॉडल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2256x1504 पिक्सल है। इस लैपटॉप का Intel मॉडल Intel 11th-Gen Core i5 और i7 प्रोसेसर से लैस है, वहीं AMD मॉडल AMD Ryzen 5 4680U प्रोसेसर और Radeon ग्राफिक्स से लैस है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए लैपटॉप को 8 GB और 16 GB RAM ऑप्शन के साथ ही 256 GB और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 में Dolby Atmos, स्टूडियो माइक्स और Omnisonic स्पीकर्स समेत कई खास खूबियां हैं। कंपनी का दावा है कि सरफेस लैपटॉप 4 को सिंगल चार्ज में 16.5 से लेकर 17.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल इस लैपटॉप को अमेरिका और जापान में लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत देखें
Microsoft Surface Laptop 4 के 13.5 इंच मॉडल की प्राइस की बात करें तो इसके AMD प्रोसेसर मॉडल को 999 डॉलर यानी करीब 75,270 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके Intel Version मॉडल की कीमत 1299 डॉलर यानी 97,855 रुपये से शुरू होती है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 के 15 इंच मॉडल को Platinum और Matte Black मेटल फिनिश के साथ पेश किया गया है, जिसके AMD प्रोसेसर मॉडल की शुरुआती कीमत 1999 डॉलर यानी करीब 75,2790 रुपये और इसके Intel Version मॉडल की कीमत 1799.99 डॉलर यानी करीब 1,35,520 रुपये है।
धांसू फीचर्स और बैटरी बैकअप
Microsoft Surface Laptop 4 की खूबियों की बात करें तो इसके दोनों डिस्प्ले मॉडल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2256x1504 पिक्सल है। इस लैपटॉप का Intel मॉडल Intel 11th-Gen Core i5 और i7 प्रोसेसर से लैस है, वहीं AMD मॉडल AMD Ryzen 5 4680U प्रोसेसर और Radeon ग्राफिक्स से लैस है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए लैपटॉप को 8 GB और 16 GB RAM ऑप्शन के साथ ही 256 GB और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 में Dolby Atmos, स्टूडियो माइक्स और Omnisonic स्पीकर्स समेत कई खास खूबियां हैं। कंपनी का दावा है कि सरफेस लैपटॉप 4 को सिंगल चार्ज में 16.5 से लेकर 17.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल इस लैपटॉप को अमेरिका और जापान में लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।