COVID-19 in India / कोरोना के 24 घंटे में मिले 50 हजार से अधिक केस, 1358 की मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण की दूसरी लहर देश में कमजोर पड़ रही है, हालांकि बुधवार को कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ के पार चली गई। भारत में एक करोड़ मामले तो सिर्फ 50 दिन में ही मिले हैं। बीते साल 30 जनवरी को देश में कोविड का पहला मरीज मिला था। इसके साथ ही देश में टीकाकरण की रफ्तार अभियान के अगले ही दिन धीमी पड़ गई।

Vikrant Shekhawat : Jun 23, 2021, 10:21 AM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण की दूसरी लहर देश में कमजोर पड़ रही है, हालांकि बुधवार को कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ के पार चली गई। भारत में एक करोड़ मामले तो सिर्फ 50 दिन में ही मिले हैं। बीते साल 30 जनवरी को देश में कोविड का पहला मरीज मिला था। इसके साथ ही देश में टीकाकरण की रफ्तार अभियान के अगले ही दिन धीमी पड़ गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 50, 848 नए मामले पाए गए, जबकि 1,358 लोगों की मौत हुई। वहीं 68,817 लोग ठीक भी हुए।

टीकाकरण के मोर्चे (Vaccination In India) पर बात करें तो भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को टीके की 53।4 लाख से अधिक खुराक दी गईं। मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई।

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 6,55,38,687 से अधिक लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 14,24,612 से अधिक लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।

इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 के टीकों की 2।14 करोड़ से अधिक खुराक अब भी उपलब्ध हैं। मंत्रालय के सुबह सात बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना रोधी टीकों की 86।16 लाख खुराक लगाई गईं, जो दुनिया में अब तक एक दिन में लगाई गई खुराकों की सर्वाधिक संख्या है।

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 28.87 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को टीकों की भारत सरकार की ओर से मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से 29.35 करोड़ खुराक प्रदान की गई हैं। इसमें से कुल खपत, बर्बादी सहित, 27,20,14,523 खुराक है। मंत्रालय ने बताया, ‘कोविड-19 टीकों की 2,14,90,297 खुराकें अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।’ उसने कहा कि राज्यों को अगले तीन दिन में 33,80,590 खुराक और मिल जाएंगी।

कोवैक्सीन 77.8% असरदार

देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के विशेषज्ञों की एक समिति ने भारत बायोटेक कंपनी के कोविड टीके -कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़ों की समीक्षा की और उसे स्वीकार कर लिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।