
- भारत,
- 08-Oct-2021 06:28 AM IST
लैक्मे फैशन वीक 2021 ( Lakme Fashion Week) का आगाज हो चुका है। श्वेता बच्चन नंदा डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के लिए यह दिन काफी खास रहा। इन्होंने शो में कई सारी मॉडल्स के साथ ट्रेंडीएस्ट आउटफिट्स रिप्रिजेंट किया।
अपने लुक में सिंपल लगीं नताशा शो की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें श्वेता बच्चन ह्वाइट आउटफिट में अपनी टीम के साथ नजर आ रही है। श्वेता बच्चन इन तस्वीरों में काफी स्टनिंग लग रही हैं। वहीं वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल शो स्टॉपर बनीं। अपने लुक में नताशा बेहद सिंपल दिखीं। नेवी ब्लू फिट और फ्लेयर स्लिप ड्रेस नताशा ने पैप्स के लिए भी पोज़ दिये।
टीम की हौसला बढ़ती दिखीं श्वेता बच्चन श्वेता बच्चन नंदा अपने रिप्रिजेंट के दौरान बहुत सारे ट्रेडिंआउटफिट के साथ नजर आईं। हालांकि रिप्रिजेंट के दौरान श्वेता बेहद ही सिंपल और शोबर दिखीं। ह्वाइट कुर्ता सेट में शो में अपनी टीम का हौसला बढ़ती दिखीं।

