कोरोना वायरस / नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर बरसाएंगे फूल, गवाह बनेगा देश

कोरोना महामारी के बीच भारतीय सेना द्वारा कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक खास कदम उठाया जा रहा है। भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने बताया, 'भारतीय वायुसेना और इंडियन नेवी के हेलिकॉप्टर कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से गुजरेंगे और कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश करेंगे।'

News18 : May 02, 2020, 06:00 PM
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा कोरोना वायरस (Corona virus) का इलाज कर रहे डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक खास कदम उठाया जा रहा है। भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद (Colonel Aman Anand) ने बताया, 'भारतीय वायुसेना और इंडियन नेवी के हेलिकॉप्टर कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से गुजरेंगे और कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश करेंगे।'

पूरा देश बनेगा फ्लाईपास्ट का गवाह

उन्होंने कहा, 'पूरा देश रविवार को कई स्थानों पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों द्वारा किए जाने वाले फ्लाईपास्ट (flypasts) का गवाह बनेगा। ये विमान श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक कवर करेंगे।'

कोरोना वॉरियर्स को देना धन्यवाद कहना चाहती है सेना

इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि सशस्त्र बलों की ओर से हम सभी #COVID19 वॉरियर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं। डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया जो मुश्किल समय में आगे बढ़ने के लिए सरकार के संदेश के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं। बिपिन रावत के अनुसार, पुलिस स्मारक पर भी सेना उनके समर्थन के लिए तीन मई को परेड करेगी।

महामारी से लड़ने के लिए सब खड़े हैं साथ

कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से कहा गया कि महामारी से निपटने में राष्ट्र एक साथ खड़ा है और संकट से शीघ्र उबरने की क्षमता प्रदर्शित की है। भारतीय वायुसेना कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिये तीन मई को देशभर में फ्लाईपास्ट करेगी।