News18 : Aug 24, 2020, 06:59 AM
नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद अहम प्रूफ डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल होता है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार की जरूरत होती है। इसलिए आधार में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। कई बार अनजाने में आधार में गलती हो जाती है। यूं तो आधार में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन कई ऐसे अपडेट होते हैं जिनके लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कई ऐसे भी अपडेट हैं जिसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होते हैं। इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होता है। आज हम आपको देने जा रहे हैं आधार से जुड़ी वो जानकारी जिसमें आप बिना किसी डाक्यूमेंट्स के आधार की कई चीजें अपडेट कर सकते हैं।
ऐसे अपडेट के लिए डॉक्यूमेंट जरूरी नहींअगर आपको फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक्स, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को अपडेट कराना है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए अपने आधार की कॉपी लेकर नजदीक के आधार केंद्र में अप्वाइंटमेंट लेकर जाएं और आपकी जरूरत के मुताबिक, चीजें आधार कार्ड में अपडेट हो जाएंगी। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12-अंकों का यूनिक नंबर एक वैलिड प्रूफ के रूप में भी काम करता है और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिसमें आपको संबंधित डॉक्यूमेंट पेश करने होते हैं। अगर आप अपने आधार में नाम, एड्रेस और अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वैलिड डॉक्यूमेंट देने होते हैं। इसके बिना आपके आधार में ये अपडेट नहीं हो सकते।आधार सेवा केंद्रों पर उपलब्ध हैं ये सर्विसेजआधार सेवा केंद्रों पर नया आधार एनरॉलमेंट, नाम में बदलाव, पते में बदलाव, मोबाइल नंबर अपडेट, ईमेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, लिंग अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट आदि सर्विसेज उपलब्ध हैं।
#AadhaarUpdateChecklis
— Aadhaar (@UIDAI) August 21, 2020
No document required for update of Photograph, Biometrics, Gender, Mobile Number and Email ID in your Aadhaar. Just take your Aadhaar and visit any nearby Aadhaar Kendra. Book appointment from: https://t.co/QFcNEqehlP pic.twitter.com/0XMtVFNSgE
ऐसे अपडेट के लिए डॉक्यूमेंट जरूरी नहींअगर आपको फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक्स, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को अपडेट कराना है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए अपने आधार की कॉपी लेकर नजदीक के आधार केंद्र में अप्वाइंटमेंट लेकर जाएं और आपकी जरूरत के मुताबिक, चीजें आधार कार्ड में अपडेट हो जाएंगी। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12-अंकों का यूनिक नंबर एक वैलिड प्रूफ के रूप में भी काम करता है और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिसमें आपको संबंधित डॉक्यूमेंट पेश करने होते हैं। अगर आप अपने आधार में नाम, एड्रेस और अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वैलिड डॉक्यूमेंट देने होते हैं। इसके बिना आपके आधार में ये अपडेट नहीं हो सकते।आधार सेवा केंद्रों पर उपलब्ध हैं ये सर्विसेजआधार सेवा केंद्रों पर नया आधार एनरॉलमेंट, नाम में बदलाव, पते में बदलाव, मोबाइल नंबर अपडेट, ईमेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, लिंग अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट आदि सर्विसेज उपलब्ध हैं।