AMAR UJALA : Oct 18, 2019, 04:51 PM
ऑटो डेस्क | भारत की बड़ी कैब सर्विस कंपनी Ola अब अपने ग्राहकों के लिए एक खास सर्विस लेकर आई है जो इस समय चर्चा में है, कंपनी ने एक नई Ola Drive कार शेयरिंग सर्विस को लॉन्च किया है जिसमें ग्राहक किराए पर Ola Car लेकर खुद ड्राइव कर सकेंगे। आइये जानते हैं किस शहर के लोग इस सर्विस का फायदा सबसे पहले उठा सकेंगे और क्या-क्या फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं...
इस शहर में शुरू होगी सबसे पहले सर्विसOla Drive कार शेयरिंग सर्विस को सबसे पहले बेंगलुरु शहर में शुरू किया जायेगा। लेकिन जल्द ही कंपनी इस सर्विस को दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे देश के बड़े शहरों में शुरू करेगी। Ola साल 2020 तक करीब 20,000 कारों को इस सर्विस में शामिल करेगी।कम से कम 2 घंटे के लिए ले सकेंगे किराए पर कारइस सर्विस के तहत ग्राहक कार को 2 घंटे से लेकर 3 महीने के लिए किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए कार के पिकअप और ड्राप के लिए रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल हब भी बनाए जाएंगे, जहां पर ग्राहक सिर्फ 2000 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट करके कार को किराए पर ले सकेंगे। इस सर्विस के लिए Ola ऐप के ‘ड्राइव’ टैब से कार बुक करनी होगी।ग्राहकों को होगा फायदाOla के मुताबिक सेल्फ ड्राइविंग कार के जरिए ग्राहक अन्य कैब प्रोवाइडर के मुकाबले 30 फीसदी की बचत कर पाएंगे। इतना ही नहीं ग्राहक कार किराए के पैकेज को किलोमीटर, घंटे और फ्यूल इन्क्लूजन के अपने हिसाब से भी डिजाइन कर पाएंगे। खास बात यह कि Ola ग्राहकों को कार से तय की गई दूरी के लिए ही भुगतान करना पड़ेगा।सफर के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएंइस सर्विस के तहत ग्राहकों को सफर के दौरान कार में 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हर समय हेल्पलाइन नंबर खुले रहेंगे। Ola Drive से जुड़ी सभी कारें Ola के कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म ओला प्ले के साथ आएंगी। सहोलियत के लिए इन कारों में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिवाइस की सुविधा भी मिलेगी, जोकि जिस जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स होगा। खास बात यह है कि सभी कारों में नेविगेशन टूल्स इन बिल्ट रहेगा। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से किराए पर ले सेकेंगे कार। करों की पूरी लिस्ट Ola ऐप पर मिलेगी।
इस शहर में शुरू होगी सबसे पहले सर्विसOla Drive कार शेयरिंग सर्विस को सबसे पहले बेंगलुरु शहर में शुरू किया जायेगा। लेकिन जल्द ही कंपनी इस सर्विस को दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे देश के बड़े शहरों में शुरू करेगी। Ola साल 2020 तक करीब 20,000 कारों को इस सर्विस में शामिल करेगी।कम से कम 2 घंटे के लिए ले सकेंगे किराए पर कारइस सर्विस के तहत ग्राहक कार को 2 घंटे से लेकर 3 महीने के लिए किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए कार के पिकअप और ड्राप के लिए रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल हब भी बनाए जाएंगे, जहां पर ग्राहक सिर्फ 2000 रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट करके कार को किराए पर ले सकेंगे। इस सर्विस के लिए Ola ऐप के ‘ड्राइव’ टैब से कार बुक करनी होगी।ग्राहकों को होगा फायदाOla के मुताबिक सेल्फ ड्राइविंग कार के जरिए ग्राहक अन्य कैब प्रोवाइडर के मुकाबले 30 फीसदी की बचत कर पाएंगे। इतना ही नहीं ग्राहक कार किराए के पैकेज को किलोमीटर, घंटे और फ्यूल इन्क्लूजन के अपने हिसाब से भी डिजाइन कर पाएंगे। खास बात यह कि Ola ग्राहकों को कार से तय की गई दूरी के लिए ही भुगतान करना पड़ेगा।सफर के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएंइस सर्विस के तहत ग्राहकों को सफर के दौरान कार में 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हर समय हेल्पलाइन नंबर खुले रहेंगे। Ola Drive से जुड़ी सभी कारें Ola के कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म ओला प्ले के साथ आएंगी। सहोलियत के लिए इन कारों में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिवाइस की सुविधा भी मिलेगी, जोकि जिस जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स होगा। खास बात यह है कि सभी कारों में नेविगेशन टूल्स इन बिल्ट रहेगा। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से किराए पर ले सेकेंगे कार। करों की पूरी लिस्ट Ola ऐप पर मिलेगी।