
- भारत,
- 02-Oct-2019 11:44 AM IST
- (, अपडेटेड 02-Oct-2019 12:07 PM IST)
नई दिल्ली. नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद दिल्ली में एक महीने के भीतर चालान की संख्या में 70 फीसदी की कमी आई है। हालांकि इस बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इसकी वजह है कि अभी उनके पास मौके पर जुर्माना वसूलने का अधिकार नहीं है।सभी चालान कोर्ट के किए जा रहे हैं। कोर्ट के चालान करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने पर केंद्रित है। कोशिश की जा रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना लोगों की आदत में शामिल हो जाए, न कि जुर्माने के डर से वह इसका पालन करें।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक सितंबर से 30 सितंबर 2018 में जहां अलग-अलग ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 5,24,819 चालान किए गए थे। वहीं इस वर्ष सितंबर के महीने में यह संख्या 1,73,921 है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो अब लोग सड़कों पर पहले के मुकाबले अधिक हेलमेट पहन रहे हैं।