Vikrant Shekhawat : Nov 06, 2022, 01:10 PM
PAK vs BAN: 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने करो या मरो के लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा या इंग्लैंड से इसका फैसला भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा। भारत ने मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टॉप-4 में जगह बना ली है। क्योंकि, एक अन्य दावेदार उलटफेर की शिकार हो गई।एडिलेट में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।ऐसे आउट हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज
- बाबर आजम (25) नसुम अहमद की गेंद पर स्वीप करना चाहते थे। टॉप एज लगा और शार्ट थर्ड मैन में मुस्तफिजुर आउट हुए।
- मोहम्मद रिजवान (32) इबादत होसैन की गेंद पर शांतो को कैच दे बैठे।
- मोहम्मद नवाज रन आउट हुए। लिटन दास का डायरेक्ट थ्रो विकेट पर लगा।
- शाहीन शाह अफरीदी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल पर लिटन दास कट करने गए। जहां पॉइंट पर खड़े शान मसूद ने उनका कैच पकड़ लिया। दास ने 8 बॉल पर 10 रन बनाए।
- सौम्य सरकार शादाब खान की बॉल पर रिवर स्वीप खेलने के प्रयास में पॉइंट पर शान मसूद को कैच दे बैठे।
- शादाब ने कप्तान शाकिब अल हसन को फुल लेंथ बॉल पर LBW कर दिया।
- ओपनर नजमुल शांतो को इफ्तिखार अहमद ने बोल्ड कर दिया।
- मोसादेक हुसैन को शाहीन शाह अफरीदी ने यार्कर पर बोल्ड कर दिया।
- नूरुल हसन अफरीदी ने डीप पॉइंट पर मोहम्मद हारिस के हाथ कैच कराया।
- तस्कीन अहमद को शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के हाथ कैच कराया।
- नसूम अहमद को हारिस रऊफ ने मोहम्मद वसीम के हाथ कैच कराया।