PAK vs BAN / पाकिस्तान बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में।

2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने करो या मरो के लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा या इंग्लैंड से इसका फैसला भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा। भारत ने मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टॉप-4 में जगह बना ली है। क्योंकि, एक अन्य दावेदार उलटफेर की शिकार हो गई।

Vikrant Shekhawat : Nov 06, 2022, 01:10 PM
PAK vs BAN: 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने करो या मरो के लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा या इंग्लैंड से इसका फैसला भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा। भारत ने मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले से पहले ही टॉप-4 में जगह बना ली है। क्योंकि, एक अन्य दावेदार उलटफेर की शिकार हो गई।

एडिलेट में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऐसे आउट हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज

  • बाबर आजम (25) नसुम अहमद की गेंद पर स्वीप करना चाहते थे। टॉप एज लगा और शार्ट थर्ड मैन में मुस्तफिजुर आउट हुए।
  • मोहम्मद रिजवान (32) इबादत होसैन की गेंद पर शांतो को कैच दे बैठे।
  • मोहम्मद नवाज रन आउट हुए। लिटन दास का डायरेक्ट थ्रो विकेट पर लगा।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट...

  • शाहीन शाह अफरीदी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल पर लिटन दास कट करने गए। जहां पॉइंट पर खड़े शान मसूद ने उनका कैच पकड़ लिया। दास ने 8 बॉल पर 10 रन बनाए।
  • सौम्य सरकार शादाब खान की बॉल पर रिवर स्वीप खेलने के प्रयास में पॉइंट पर शान मसूद को कैच दे बैठे।
  • शादाब ने कप्तान शाकिब अल हसन को फुल लेंथ बॉल पर LBW कर दिया।
  • ओपनर नजमुल शांतो को इफ्तिखार अहमद ने बोल्ड कर दिया।
  • मोसादेक हुसैन को शाहीन शाह अफरीदी ने यार्कर पर बोल्ड कर दिया।
  • नूरुल हसन अफरीदी ने डीप पॉइंट पर मोहम्मद हारिस के हाथ कैच कराया।
  • तस्कीन अहमद को शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के हाथ कैच कराया।
  • नसूम अहमद को हारिस रऊफ ने मोहम्मद वसीम के हाथ कैच कराया।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्या सरकार, अफिफ होसैन, नूरुल हसन, तस्कीन अहमद, मोसादेक हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत होसैन।